Pakistan Blast News: पाकिस्तान के Peshawar में नमाज़ के दौरान Masjid में आत्मघाती हमला| Imran Khan

2023-01-30 6

पाकिस्तान एक बार फिर बम धमाके से कांप उठा. पेशावर के एक मस्जिद में सोमवार (30 जनवरी) दोपहर को जोरदार बम धमाका हुआ. ये धमाका पेशावर के पुलिस लाइंस इलाके में स्थित मस्जिद में जोहर की नमाज के दौरान हुआ. मस्जिद में विस्फोट से कई लोगों की जान चली गई. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक धमाके में 28 लोगों की मौत हुई है, जबकि 150 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है.

#Pakistan #Peshawar #ImranKhan #Muslims #Masjid #Prayer #PakistanNews #HWNews

Videos similaires